Ad Code

Responsive Advertisement

Laptop mein Whatsapp Kaise Chalaye Hindi mein

हेलो दोस्तों एक बार फिर आपका स्वागत है आज के समय में व्हाट्सप्प कितना बढ़ा एप्प बन गया है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है आज इसके 5 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है मगर कई लोग मोबाइल से ज्यादा लैपटॉप या कंप्यूटर में वकत बिताना पसंद करते है और कई लोग Whatsapp लैपटॉप में चलना चाहते है आज हम आपको laptop mein Whatsapp kaise chalaye hindi mein पूरी जानकारी देंगे आज हम आपको स्टेप बय स्टेप बताएँगे इस आर्टिकल में आपको लैपटॉप में WhatsApp  हुई ने के सरे डाउट ख़तम हो जायगे तो चलाये शुरू करते है 

Laptop mein Whatsapp kaise chalaye 

दोस्तों जब व्हाट्सप्प के यूजर बढ़ने लगे थे तो कई यूजर की डिमांड आने लगी की व्हाट्सप्प मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप और कंप्यूटर में भी चलना चाइए तब व्हाट्सप्प की टीम व्हाट्सप्प में एक खास फीचर लंच किया वो फीचर का नाम है Whatsapp web है इस फीचर की मदद से जो Whatsapp मोबाइल में चला रहे थे वो Whatsapp आप लैपटॉप या कंप्यूटर में बड़े ही आसानी से चला पाएंगे | वो कैसे 

Whatsapp Web क्या है

Whatsapp web है क्या WhatsApp app का एक खास फीचर है जिसके मदद से आप आपने लैपटॉप में बढ़ी आसानी से Whatsapp चला पाएंगे और एक बात आज कल लोग WhatsApp Web की मदद से दूसरे का whatsapp आपने mobile में आसानी से चला सकते है तो बिना वक़त जाए किए हम शुरू करते है इसको आसानी से समझने के लिए हमने आप के लिए है 3 स्टेप में विभाजित किया है 

Step 1  WhatsApp web

सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई भी Browser में ओपन करे Chorme या firefox जो भी आपके पास उपलब्ध है वो यूज करे और उस पर टाइप करे Whatsapp web सर्च करे सर्च करने पर आपको कुछ इस तरह की पिक्चर शो होगी जैसा की आपने नीचे दिखाई दे रही है  

Step 2  Scan Qr Code 

सबसे पहली वेबसाइट जो ओपन होगी जैसा की आपको ऊपर दिखाई दे रही है उस क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपको एक Qr कोड दिखेगा जिसमे आपको Whatsapp का आइकॉन भी दिखेगा और जैसा की आपको नीचे दिखयी दे रहा है 

Step 3  Click On Whatsapp web 

अब बारी है मोबाइल की अब आपको आपने मोबाइल में सबसे पहले Whatsapp एप्प ओपन कीजिए और सबसे ऊपर आपको 3 बिंदु दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन ओपन हो जायेगे उसमें से आपको Whatsapp Web पर क्लिक करना है 










जैसे ही आप Whatsapp Web पर क्लिक करे अगर आप पहली बार कनेक्ट कर रहे है थो आपको Link A Device ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है  

स्कैन करने के बाद आपको आपके मोबाइल के Whatsapp Contact लैपटॉप पर शो होने लगे है जैसा नीचे पिक्चर में दिखाई दे रहा है 

निष्कर्ष

जैसा की हमारा आर्टिकल खतम हो गया है अगर आपके koi डॉट है जरूर पूछये और एक बात अब आप बातये की आप ज्यादा मोबाइल चलना पसंद करते है या फिर लैपटॉप में और हमारे ब्लॉग में अगले आर्टिकल और improve देखने को मिलेगा तो हमको स्पोर्ट करे 
 
और covid 19 समय के एक बात अभी जैसा समय चल रहा है इस समय में अपना और परिवार का ख्याल रहे और जरुरी नियम का पलान जरूर करे मास्क जरूर से लगाए stay home stay safe     



















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ